Top 5 latest Widgets Stylish Social Media Follow Buttons For Blogger
Hello दोस्तों आज हम Top 5 Widgets Social Media Follow Buttons For Blogger के बारे में जानेंगे. ये क्या है? इसका कैसे use किया जाता है और क्यों? और ये ब्लॉग और website के लिए क्यों जरुरी है? social media की बात करे तो यहाँ एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है. जहां हम अपने ब्लॉग, वेबसाइट या कोई भी product को जनता के सामने प्रमोट कर सकते है. social media की सहायता से हम जनता को डायरेक्ट अपमे ब्रांड या कंपनी से जोड़ सखते है.
जिससे लोग सीधे हमारी website पर आ सखते है. और साझा किए गए किसी भी अपडेट के बारे में सूचना पा सकते है.जैसे हम पॉपुलर social media की बात करे तो फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ सबसे पहले आते है. जहा लोग एक दुसरे से जुड़ने के लिए इन सब social media का use करते है. तो इस लिए यहाँ पर लोग अपने ब्रांड या ब्लॉग या फिर किसी भी product को प्रमोट कर सकते है. बिना कोई Investment किये. आप लोग एक ब्लॉगर है तो आपको पता ही होगा की जो ब्लॉग में ट्रैफिक आता है वो दो जगह से आता है. एक तो Search Engine से और दूसरा social media से आता है.
यदि आप अपने ब्लॉग या website में किसी customized social media विजेट को use करते है तो आपका ब्लॉग बहुत ही Attractive दिखाई देते है. तो यहाँ हमने आपके लिए कुछ customized social media विजेट लेकर आये है. जो आपके ब्लॉग को बहुत ही अच्छा look देगा. ये सरल विजेट HTML औरCSS के साथ डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि आप इसे न केवल ब्लॉगर के लिए बल्कि WordPress सहित किसी अन्य सीएमएस के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। इस समय, मैं आपको अपने ब्लॉग में ब्लॉगर के लिए इन सोशल मीडिया बटनों को जोड़ने की पूरी प्रक्रिया दिखाऊंगा।
I am going to provide some custom social media follow buttons for blogger. Actually, adding these widgets are pretty easy.
How To Add Social Media Follow Buttons In Blogger?
सबसे पहले, हमें अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर Font Awesome icone set ऐड करना होगा। इसके बिना, आप किसी भी सोशल मीडिया आइकन को देखने में सक्षम नहीं होंगे। यह करने के लिए,
Login to your blogger account > Go to the Template section > Click on the “Edit HTML” > Find the ending </head> code of your template.



No comments: