Apple iPhone X Launched in India, Learn Facts and Prices .
Hello Dosto Apple ने अब तक का सबसे बेहेतरीन iphone X भी लॉन्च किया है। Apple कंपनी ने iphone X स्मार्टफोन का Future बताते हुए बाजार में लॉन्च किया है। की आइए जानें क्या हैं इसकी खूबियां और भारत में यह किस दाम पर उपलब्ध होगा।
आईफोन 8 की बिक्री ऐपल भारत में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत में ही शुरू कर देगा। इस फोन को 15 सितंबर से बुक किया जा सकेगा औ 29 सितंबर से यह लोगों के हाथों में पहुंचने लगेगा। आईफोन 8 के शुरुआती 64GB वेरियंट की कीमत 64,000 रु होगी, वहीं 256GB वेरियंट को 77,000 रु में बेचा जाएगा। बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन 8 प्लस के 64GB वेरियंट की कीमत 73,000 रु और 256GB वेरियंट की कीमत 86,000 रु होगी।
iphone X फीचर्स और कीमत:
Apple iPhone X में 5.8 इंच का बिना नॉन-डिएलेक्ट्रिक दिया गया है जिसका Resolution 1125×2436 पिक्सल है। कंपनी ने इसे super retina display का नाम दिया है। खास बात यह है कि अब तक के किसी भी आईफोन में आपको ऐसा डिस्प्ले देखने को नहीं मिला है। iPhone X को दो स्टोरेज वेरिएंट- 64GB और 256GB में पेश किया गया है।
Apple iPhone X में 12 Megapixels के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही Selfie के लिए 7 Megapixels का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Apple iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं।
इसमे Wireless चार्जिंग टेक्नॉलजी है। Apple iphone X की बैटरी iphone 7 से 2 घंटे ज्यादा चलेगी। Apple iphone X में एनिमेटेड इमोजी का भी ऑप्शन मौजूद है, अपने एक्सप्रेशन अब इमोजी के फॉर्म में भेज सकेंगे। इसे पर्लसेंट इफेक्ट के साथ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।
Apple iPhone X के 64GB वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर है, वहीं 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,149 डॉलर है। यह फोन भारत में 89000 रुपये में मिलेगा।
iPhone X में फेस रिकग्निशन Unlock बहुति बढ़िया सिस्टम है यानी यह चेहरा पहचान कर खुद ही आपका Phone Unlock कर देगा। साथ ही पासकोड की सुविधा भी है। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी User का फेस डिटेक्ट कर सकता है।

No comments: